पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. जगह-जगह से हिंसक झड़प होने के बावजूद अच्छी वोटिंग हुई. चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में 79.22 फीसदी वोटिंग हुई.
People arrive to cast their vote in North Kolkata's St.Paul's Cathedral Mission College,for 3rd phase of WB election pic.twitter.com/YljgT0WOCv
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
चुनाव आयोग पर भी बरसे बाबुल सुप्रियो
गुरुवार को बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो जोरासांको विधानसभा सीट पर अपना वोट डालने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की
की. उनकी पुलिस अधिकारियों से भी तीखी बहस हुई. सुप्रियो ने कहा, 'चुनाव आयोग ने निष्पक्ष वोटिंग के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. 30-40 फीसदी जगह मतदान
स्वतंत्रता और निष्पक्षता के साथ नहीं हो रही.
सीपीएम कार्यकर्ता का कान काटा
बर्दवान में सीपीएम और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. इसमें सीपीएम के दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए. सीपीएम के एक कार्यकर्ता का कान काट दिया गया. इस बीच, बर्दवान में बम फेंकने के मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
बूथ पर देसी बम से हमला
पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है. मुर्शिदाबाद के बूथ नंबर 174 और 176 पर देसी बम से हमला किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है.
बम हमले में CPM कार्यकर्ता की मौत
मुर्शिदाबाद से हिंसा की खबरें आ रहीं हैं. देसी बम से किए गए हमले में मुर्शिदाबाद के जीतपुर में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. हमले के आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है.
West Bengal: One CPI(M) worker dies after a crude bomb was allegedly hurled by TMC workers in Jitpur village is Domkal(Murshidabad district)
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
कांग्रेस कार्यकर्ता के अपहरण का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा इलाके में टीएमसी के कायकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता बासु मलपहाड़िया को मंगलवार रात अपहृत कर लिया था. बाद में उन्हें टीएमसी उम्मीदवार की फैक्ट्री से छुड़ाया गया. इस मामले में टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Cong booth worker Basu Malpaharia who was allegedly abducted by TMC workers,was rescued from Hariharpara TMC candidate Niyamat Sk's factory
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
मुर्शिदाबाद में भिड़े कांग्रेस-TMC कार्यकर्ता
तीसरे चरण के मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई झड़प में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Goons seen brandishing pistols in Burdwan as third phase of polling is underway in West Bengal pic.twitter.com/aAzRstlHP0
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
बर्दवान: EVM में गड़बड़ी
बर्दवान के बूथ नंबर 127 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान समय से शुरू नहीं हो सका. चुनाव अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए दो घंटे के लिए मतदान प्रक्रिया रोक दी. इस मतदान केंद्र पर सुबह 6.30 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुईं थीं.
418 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया, बर्दवान जिलों और उत्तरी कोलकाता की 62 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.37 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 16,461 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.
इस चरण में ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री शशि पांजा और साधन पांडे, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे मोहम्मद सोहराब, माकपा विधायक अनिसुर रहमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम हैं.
People cast their vote, some wait in queue outside a polling booth in Murshidabad for voting #westbengalpolls pic.twitter.com/hsqv4MMAZf
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
TMC, लेफ्ट, कांग्रेस, BJP मैदान में
तृणमूल कांग्रेस, वाम-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. छह साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए पूर्व मंत्री हुमायूं कबीर राजनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के प्रभाव वाले मुर्शिदाबाद जिले में पांच बार से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अबू हिना मैदान में हैं.
#Visuals from Murshidabad: People cast their vote in the third phase of West Bengal assembly election. pic.twitter.com/0WwNdRH3CF
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016
एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
चुनाव आयोग ने इस चरण में 3,401 क्षेत्रों को संवेदनशील चिह्नित किया है. राज्य में तीसरे चरण के मतदान से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनावी क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के 75,000 जवानों सहित एक लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
#Visuals from Chowringhee: Preparations ahead of the third phase of West Bengal Assembly election,security in place pic.twitter.com/7EZjQWZThY
— ANI (@ANI_news) April 21, 2016