पश्चिम बंगाल के बीरभूम और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में मतदान के बाद झड़प की अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोग घायल हो गए. रविवार को इन दोनों जिलों में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदान हुआ था. घायलों को बालुरघाट जिला अस्पताल भेजा गया है. एक आरएसपी समर्थक गोकुल विश्वास को गिरफ्तार किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात चुनाव खत्म होने के बाद बीरभूम के घोरापड़ा गांव में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गए. विरोधी दल के बम हमले में एक माकपा कार्यकर्ता के घायल होने के बाद झड़प शुरू हुई. सोमवार सुबह एक बार फिर झड़प हुई. अंधाधुंध बम फेंके गए हैं.
पुलिस अधीक्षक एस रमन मिश्रा ने कर्तव्य में कथित लापरवाही बरतने के लिए पनरूई के ओसी देवव्रत सिन्हा के निलंबन की अनुशंसा की है. चुनाव आयोग उनकी इस अनुशंसा पर कार्रवाई करेगा. वहीं, दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में आरएसपी समर्थकों के हमले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.