ऐसा नहीं है कि कांग्रेस या बीजेपी के पास ही करोड़पति उम्मीदवार हैं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में भी कई करोड़पति भरे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक 'आप' के 34 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है, जिसमें से 45 प्रतिशत करोड़पति हैं.
आम आदमी पार्टी की सबसे अमीर उम्मीदवार का नाम है शाजिया इज्मी. शाजिया की संपत्ति 32 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके बाद उत्तम नगर से देशराज राघव का नंबर आता है. देशराज के पास 12.64 करोड़ रुपये की संपत्ति है. डॉक्टर अतुल गुप्ता ने अपनी संपत्ति 3 करोड़ रुपये बताई है.
आम आदमी पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार की सबसे कम संपत्ति 20,800 रुपये दिखाई गई है. इस उम्मीदवार का नाम है धर्मेंद्र सिंह और वे सीलमपुरी से आम आदमी पार्टी के लिए लड़ेंगे. धर्मेंद्र पार्टी के लीडर संतोष कोली के भाई हैं, जिनकी कुछ महीने पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सीलमपुरी सीट से संतोष कोली लड़ने वाली थीं.