दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी को 'आम आदमी की एकमात्र पार्टी' के रूप में पेश किया है. कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए विकास के मुद्दे पर झूठे वादे करने के लिए बीजेपी और आप को आड़े हाथ लिया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने द्वारका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा में कहा, 'जो लोग हम पर हमले कर रहे हैं उनके पास पेश करने के लिए कुछ भी नहीं है. उनके पास दिखाने के लिए कोई आंकड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बीजेपी ने वादा किया है कि वह बिजली की दरों में 30 प्रतिशत की कमी कर देगी, लेकिन क्या वे मध्य प्रदेश में बिजली की दरें कम कर पाए हैं. वे ऐसा वादा कर रहे हैं, जिसे उन्होंने कहीं भी क्रियान्वित नहीं किया है.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में कोई भी सत्ता या पद के लिए लालची नहीं है. उसके बाद बीजेपी है जहां लोग एक दूसरे को खींचने में लगे हुए हैं.' अग्रवाल ने कहा, 'यदि कोई राजनीतिक पार्टी है जो आम आदमी की मित्र है, तो वह कांग्रेस है. कांग्रेस जन कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है.'