दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. 7 फरवरी को होने वाले
चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो रहा है. बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी करेगी. वहीं कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को ही जारी कर सकती है.
कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार की कमान अजय माकन के हाथों सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. खबर है कि पार्टी की माकन सदर बाजार से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके साथ, किरण वालिया और महाबल मिश्रा का नाम भी सूची में हो सकता है. वहीं, बीजेपी भी अपने 35 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुकी है जिसे कोर कमेटी की मुहर के बाद गुरुवार को जारी किया जा सकता है.
उधर, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों
का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस भी 24 उम्मीदवारों की लिस्ट
पहले ही जारी कर चुकी है. ऐसे में बुधवार से उम्मीदवार नामांकन भरते हुए भी नजर आ सकते हैं.
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि किरण वालिया का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. इस सीट से 2013 विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को 26,000 से ज्यादा वोटों से हराया था.
पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा भी इस बार विधायकी की रेस में होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के भी ग्रेटर कैलाश से लड़ने की भी चर्चा है. उधर, लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ब्रांड वार में भी कूद गई है. टीशर्ट से लेकर वॉटर बोटल तक में मोदी और केजरावील के बीच जंग छिड़ी हुई है.