scorecardresearch
 

नीतीश को सता रहा है हार का डर: लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोमा में होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश अभी से मुख्यमंत्री आवास खाली करने की तैयारी में लग गए हैं.

Advertisement
X

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोमा में होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश अभी से मुख्यमंत्री आवास खाली करने की तैयारी में लग गए हैं.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए और उनकी सत्ता से विदाई निश्चित बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से कनिया (दुल्हन) विदाई के समय अपने घर के लोगों से लिपटकर रोती है उसी प्रकार से नीतीश चुनाव के समय में तरह-तरह से रोदन-विलय कर रहे हैं.

इस बीच जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में लालू को भरोसेमंद व्यक्ति नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह भरोसा नहीं है कि कोई अच्छा काम हो सकता है जबकि नीतीश इस मामले में ‘टची’ आदमी हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में सबसे बडी विशेषता यह है कि उन्हें जो मौका मिलता है उसका सदुपयोग करते हैं.

Advertisement
Advertisement