scorecardresearch
 

घट रही है लालू की लोकप्रियता: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सत्ता में वापस लौटने के दावे पर कहा कि लालू की लोकप्रियता धीरे-धीरे घट रही है और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार निश्चित है.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सत्ता में वापस लौटने के दावे पर कहा कि लालू की लोकप्रियता धीरे-धीरे घट रही है और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार निश्चित है.

नीतीश ने कहा कि लालू के सत्ता में लौटने की मामूली सोच भी लोगों के मन में भय पैदा करती है और इस बारे में सुनकर लोगों के बदन में सिहरन होने लगती है.

उन्होंने दावा किया कि लालू की पुन: सत्ता में वापसी नहीं होगी, क्योंकि राजद का पिछला 15 वष्रो का शासनकाल जंगल राज के तौर जाना जाता था.

नीतीश ने कहा कि लोगों को लगता है कि लालू के लौटने पर वह पिछले पांच साल तक सत्ता में नहीं रहने का सूद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूलेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया हाल ही संसद सत्र के दौरान वह नकली प्रधानमंत्री बन गए थे उसी प्रकार से विधानसभा चुनाव के पूर्व वे स्वयं को नकली मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

नीतीश ने कहा कि लालू की लोकप्रियता धीरे-धीरे घट रही है तथा इसमें आगे और गिरावट आएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जदयू विधानसभा चुनाव में उम्मीदवरों के चयन में महिला सहित समाज के सभी वर्ग और युवा सहित सभी आयु के लोगों का ख्याल रखेगी.

Advertisement
Advertisement