scorecardresearch
 

दुमका में पोलिंग पार्टी पर नक्‍सली हमला, आठ मरे

झारखंड में गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों पर नक्‍सलियों ने हमला कर दिया. इस घटना में छह निर्वाचन अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

झारखंड में गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों पर नक्‍सलियों ने हमला कर दिया. इस घटना में छह निर्वाचन अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात अन्य घायल हो गये.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम दुमका के शिकारीपाड़ा में मतदान कराकर वापस आ रहे निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को सदिंग्ध माओवादियों ने अश्नाजोड़ में बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर और सुरक्षा बल भेजे गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. आज झारखंड के दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. जिसके साथ यहां लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य समाप्त हो गया.

Advertisement
Advertisement