छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 8 जख्मी हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. शहीद जवानों के नाम डिप्टी कमान्डेंट निहाल आलम और कॉन्सटेबल राजू रावत है.
नक्सलियों के इलाके में छिपे होने की खुफिया सूचना पर सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर भेज्जी में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में 400 से अधिक जवान शामिल हुए.
ऑपरेशन के दौरान इलाके में एक भीषण बम धमाका हुआ. इसके बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. हमले के बाद ऑपरेशन रुक गया है.
तीन नक्सली ढेर
इससे पहले, नक्सलियों के खिलाफ अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मारे गए हैं. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है.
खुफिया सूचना मिली की बीजापुर के फरसेगढ़ में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. इस सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिसवालों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सली मारे गए.
मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनके पास से देशी हथियार भी मिले हैं.