scorecardresearch
 

ओडिशा: नवीन पटनायक की नई सरकार में 21 मंत्री, 10 नए चेहरों को मौका

नवीन पटनायक अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ आज पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ आज पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया है.

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने एक्जिविशन ग्राउंड में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरे

नवीन पटनायक के नए मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे शामिल हैं.

कौन कैबिनेट और कौन राज्यमंत्री?

रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्यमंत्री बने हैं.

Advertisement

चुनाव में बीजेडी ने हासिल की भारी जीत

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एसएन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की उम्मीद है. ओडिशा में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव में बीजेडी की भारी जीत हुई है. 146 सदस्यीय विधानसभा में बीजेडी को 112 सीटें मिली हैं.

Advertisement
Advertisement