scorecardresearch
 

जब बीजेपी में मोदी का कोई दोस्त नहीं, तो मैं कैसे हो सकता हूं? बोले अहमद पटेल

नरेंद्र मोदी के उन दावों को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने खारिज कर दिया है जिसमें बीजेपी के पीएम उम्मीदवार ने कहा था कि अहमद उनके अच्छे मित्र हुआ करते थे पर अब वह फोन तक नहीं उठाते.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अहमद पटेल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल

नरेंद्र मोदी के उन दावों को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने खारिज कर दिया है जिसमें बीजेपी के पीएम उम्मीदवार ने कहा था कि अहमद उनके अच्छे मित्र हुआ करते थे पर अब वह फोन तक नहीं उठाते.

जोरदार पलटवार करते हुए अहमद पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी का दावा सच्चाई से परे हैं. जब अपनी ही पार्टी में मोदी का कोई दोस्त नहीं है तो मैं कैसे दोस्त हो सकता हूं?

गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार ने दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अहमद पटेल उनके अच्छे मित्र हुआ करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज की तारीख में अहमद पटेल उनका फोन भी नहीं उठाते हैं.

अहमद पटेल ने कहा, 'जब मैंने मोदी जी के बयान के बारे में सुना तो हंसने लगा. अगर मोदी जी के बयान में तनिक भी सच्चाई है तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ने को तैयार हूं.'

आपको बता दें कि नेशनल चैनल दूरदर्शन पर मोदी का इंटरव्यू पूरा नहीं दिखाने का आरोप लगा है. इंटरव्यू के कई हिस्से ऐसे हैं जिसे प्रसारित नहीं किया गया. पहले मोदी द्वारा प्रियंका गांधी को 'बेटी' समान कहने वाले हिस्से को प्रसारित नहीं करने की बात सामने आई. अब अहमद पटेल के संबंध में मोदी के बयान को भी नहीं दिखाए जाने की बात सामने आई है.

Advertisement

मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा था, 'अहमद भाई मेरे अच्छे दोस्तों में से थे, पर अब नहीं. मेरे उनसे निजी संबंध थे और चाहता था कि ऐसा ही बना रहे. लेकिन अब मेरी बात उनसे नहीं होती. वह मेरा फोन नहीं उठाते.'

मोदी के बेटी वाले बयान पर बवाल
दरअसल, नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही दूरदर्शन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें प्रियंका से जुड़े कुछ सवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार से पूछे गए थे लेकिन टीवी पर मोदी के इस साक्षात्कार से प्रियंका पर मोदी के जवाब को प्रसारित नहीं किया गया था. तकनीकी दिक्कतों को इसकी वजह बताया गया. इंटरव्यू के उस हिस्से के बारे में पहले खबर आई कि मोदी ने प्रियंका को अपनी बेटी जैसी कहा था लेकिन बाद में बीजेपी ऑफिस की ओर से उस अनदेखे क्लिप को बेपर्दा कर सफाई दी गई कि मोदी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. मोदी के इस बयान पर एक बड़े ही अलग अंदाज में प्रियंका गांधी ने याद दिलाया कि वो राजीव गांधी की बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement