scorecardresearch
 

Nagaland Election Result 2023: नेफ्यू रिओ की जबरदस्त वापसी, NDPP गठबंधन ने जीतीं 37 सीटें

Nagaland Vidhan Sabha Election Result: नगालैंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. यहां नेफ्यू रिओ की जबरदस्त वापसी हो गई है. यहां NDPP गठबंधन ने 37 सीटें जीत ली हैं. इसमें बीजेपी की जीती 12 सीट भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Nagaland Chunav Parinam (फाइल फोटो)
Nagaland Chunav Parinam (फाइल फोटो)

Nagaland Vidhan Sabha Election Result 2023 Updates: नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाले NDPP गठबंधन को बहुमत मिल गया है. गठबंधन ने 37 सीट जीत ली है. इसमें से Nationalist Democratic Progressive Party    ने 25 और BJP ने 12 सीट जीती हैं. 

नगालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 27 फरवरी को 59 सीट पर चुनाव हुए थे. दरअसल जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से बीजेपी प्रत्याशी कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए थे. इस बार 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. यहां इस बार 83.63 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार 2018 में 85.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी इस बार साथ चुनाव लड़ रही थी. इस बार एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. वहीं कांग्रेस ने 60 में से सिर्फ 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. एनपीएस के 21 उम्मीदवारों के अलावा कुल 19 निर्दलियों ने चुनाव लड़ा.

नगालैंड के कुछ नतीजों ने चौंकाया भी है. जैसे यहां शरद पवार की Nationalist Congress Party (NCP) को यहां 7 सीटों पर जीत मिल गई है. इसके अलावा JDU ने 1 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने 2 सीट जीती हैं. वहीं राम दास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement