प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमें जेल में बंद खतरनाक लोगों से समर्थन नहीं चाहिए. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं.
मोदी हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने हरियाणा में परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए लोगों से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की अपील की.
रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने कभी वह सरकार नहीं देखी है जिसमें राजनीतिक घरानों ने अपने या अपने परिवार के ऊपर किसी के बारे में विचार किया हो. उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा को परिवारवाद से मुक्त करना चाहते हैं.
पिछले 25 सालों में क्या आपने ऐसी सरकार देखी है जिसने लोगों के कल्याण के लिए काम किया हो?' मोदी ने कहा, 'हरियाणा में सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लिए काम करती है. सभी राजनीतिक पार्टियां हरियाणा में अपने और परिवार के लिए अपनी दुकानें चला रहे हैं.'
उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने की अपील की, ताकि यह राज्य परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाए.