scorecardresearch
 

तमिलनाडु की राजनीति का फिल्मी कनेक्शन

खास बात यह है कि 2016 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के तीनों दावेदार करुणानिधि, जयललिता और विजयकांत मायानगरी से ही आते हैं.

Advertisement
X

पिछले 5 दशकों में फिल्मी जगत से जुड़ी पांच हस्तियों के मुख्यमंत्री बनने से पता चलता है कि तमिलनाडु में 'स्टारडम' के जरिए ही सत्ता के शीर्ष तक पहुंचा जा सकता है. पांच मुख्यमंत्रियों में सी.एन.अन्नादुरई, एम. करुणानिधि, एम जी रामचन्द्रन, जानकी रामचंद्रन और जे जयललिता की जड़ें फिल्म जगत में थीं. इनके अलावा और भी फिल्मी सितारे हैं जिन्होंने राजनीति में हाथ आजमाए.

फिल्म के बाद राजनीति में कामयाबी
खास बात यह है कि 2016 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के तीन दावेदार, डीएमके प्रमुख करुणानिधि, एआईएडीएमके की जयललिता और डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत मायानगरी से ही आते हैं. इन लोगों के अलावा और भी हैं जो नेता से अभिनेता बने थे. इनमें शिवाजी गणेशन, आर शरत कुमार, टी राजेंद्र और एम कार्तिक शामिल हैं. अन्नादुरई और करुणानिधि का संबंध फिल्मी पटकथा और संवाद लेखन से था, जबकि एमजीआर पहले व्यक्ति थे जो अभिनेता से नेता बने.

Advertisement

बड़े पर्दे पर कलाकारी के बाद सीएम की कुर्सी
एडीएमके के संस्थापक एमजीआर ने दुनिया को दिखा दिया कि स्टार शक्ति से भी मुख्यमंत्री बना जा सकता है. बाद में उनकी पार्टी एआईएडीएमके बन गई. एमजीआर 1972 में एडीएमके पार्टी बनाने से पहले करुणानिधि के साथ थे. करुणानिधि ने उनकी ख्याति का इस्तेमाल राजनीतिक सत्ता पर कब्जा जमाने में किया. लेकिन जब करुणानिधि ने अपने बड़े पुत्र एम के मुथु को जोरशोर से आगे बढ़ाना शुरू किया तो एमजीआर ने इसका विरोध किया. इस पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. जिसके बाद एमजीआर ने नई पार्टी एआईएडीएमके बनाई.

एमजीआर को राजनीति में मिली कामयाबी
शराब और सिगरेट से दूर तथा फिल्मों में गरीबों की आवाज उठाने वाले एमजीआर लोगों के दुलारे हो गए. उन्होंने 1977 में न केवल डीएमके को सत्ता से बाहर किया, बल्कि 1987 में अपनी मृत्यु तक उसे राजनीतिक बियाबान में ढकेले रखा. एमजीआर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी जानकी रामचंद्रन और जयललिता के बीच सत्ता संघर्ष में पार्टी दो फाड़ हो गई. लेकिन 1991 में जयललिता के नेतृत्व में पार्टी एकजुट हो गई. तब से जयललिता एआईएडीएमके की निर्विवाद नेता हैं.

विजयकांत सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में
इसी तरह विजयकांत (63) ने भी एआईएडीएमके और डीएमके के विकल्प के रूप में 2005 में अपनी नई पार्टी डीएमडीके बनाई. चुनावों में उनके वोट प्रतिशत को देख कर डीएमके और बीजेपी उनसे हाथ मिलाना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने पीडब्ल्यूएफ के साथ समझौता किया है. फिल्मों में वह नम्बर वन तो नहीं रहे, लेकिन पर्दे पर उन्होंने आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों का सफाया करने वाले की छवि बनाई.

Advertisement
Advertisement