तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अभारी है जिन्होंने इस जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
कालीघाट स्थित अपने कार्यालय के पास मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे जीत के लिए अफगानिस्तान से शुभकामना संदेश भेजा है. मैं इससे काफी खुश हूं. मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं.’
ममता ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी आभारी हैं जिन्होंने इसी प्रकार का संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि कई नेताओं की ओर से उन्हें इसी प्रकार के संदेश मिले हैं.