वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस की पश्चिम बंगाल में जीत को गठबंधन की विजय बताया और दोनों दलों के उन नेताओं पर हमला बोला जो गठबंधन के खिलाफ थे.
मुखर्जी ने कहा, ‘गठबंधन को स्पष्ट तौर पर दो तिहाई बहुमत प्राप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री सहित वाम दलों के कई दिग्गज पिछड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस उम्मीदवार जीत रहे हैं.’ पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल के बीच गठबंधन कराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहे मुखर्जी ने जीत को गठबंधन की जीत करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘आश्चर्यजनक ढंग से जिन लोगों ने (तृणमूल और कांग्रेस के सदस्य) गठबंधन को स्वीकार नहीं किया उन्हें जनता ने नकार दिया है. लोगों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया.’