पश्िचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.
मोदी ने कहा कि पश्िचम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल के दौरान कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं हुआ है. बीजेपी नेता ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि जब बंगाल में सरकार बदली थी, तब मैंने सोचा था कि वहां विकास होगा. लेकिन कुछ नहीं हुआ. वह लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में लिप्त हैं.
ममता पर तेज हमले करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक वह मोदी की आलोचना नहीं करतीं, तब तक उनका खाना नहीं पचता. अपनी ज्यादातर रैलियों में ममता ने मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें कथित तौर पर सांप्रदायिक करार दिया है और गुजरात दंगों के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है.
मोदी का यह भाषण इससे पहले फरवरी में कोलकाता में दिए गए उनके भाषण से विपरीत है, जब उन्होंने ममता के प्रति नरम रुख अपनाया था और लोगों से यहां तक कहा था कि वे बंगाल में दीदी और दिल्ली में बीजेपी को लेकर आएं. उन्होंने कहा कि नई सरकार को सत्ता संभाले हुए दो वर्ष हो गए हैं, लेकिन क्या आपने कोई परिवर्तन देखा है? लोगों के साथ धोखा किया गया है. यदि आपके पास दिल्ली में मजबूत एवं प्रगतिशील सोच वाली सरकार है तो हर छोटी चीज व्यवस्थित हो जाएंगी.
मोदी ने कहा कि आपने नकली परिवर्तन देखा है, अब वास्तविक परिवर्तन देखने का समय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी, आप जितना कीचड़ उछालेंगी, उतना ज्यादा कमल खिलेगा. मोदी ने कई करोड़ रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले के मामले पर भी पार्टी की निंदा की और कहा कि उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं की संलिप्तता के आरोप के अप्रत्यक्ष संदर्भ में कहा कि जो इतने कम समय में लूट में शामिल हुए हैं, यदि उन्हें और समय और मौका मिलेगा तो वे क्या करेंगे?