भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के जहानाबाद, विक्रम (पटना) और आरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
मोदी के आगमन को लेकर तीनों स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बीजेपी की बिहार यूनिट के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि मोदी दोपहर करीब दो बजे जहानाबाद, 3.30 बजे आरा के मंझऊआ हवाईअड्डा मैदान और करीब पांच बजे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम स्थित पार्वती उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
जहानाबाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के अरुण कुमार, आरा से केंद्रीय गृह मंत्रालय के पूर्व सचिव आरके सिंह और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
इसके पूर्व मोदी 27 मार्च को बिहार के गया और सासाराम तथा दो अप्रैल को नवादा और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.