भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नागपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी नितिन गडकरी ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से अपने मनमुटाव पर कहा कि हमने छुरी नहीं भोंकी है. उद्धव क्या सोचते हैं ये उनकी समझ है, लेकिन मैं जो कर रहा था उसमें शिवसेना की भी भलाई थी और ये बात वो समझ जाएंगे.
नागपुर में अपनी कैंपेनिंग में निकले गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि उद्धव ये न सोचें कि हमने छुरी भोंकी है. धीरे धीरे वो समझ जाएंगे कि आखिर माजरा क्या है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन को लेकर गडकरी और उद्धव ठाकरे में मतभेद उभर आए थे.
गडकरी ने यहां कहा कि इस बार के चुनाव में महंगाई मुद्दा है. नागपुर से चुनाव जीतकर इस शहर को मैं हिंदुस्तान का नंबर वन का शहर बनाऊंगा. सभी जाति, धर्म के लोग मुझे मिलकर जीत दिलाएंगे. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नागपुर इसलिए नहीं आ सके, क्योंकि वो और भी कहीं प्रचार में व्यस्त हैं.
नागपुर संसदीय क्षेत्र से अपनी पक्की जीत बताते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी को लेकर गलत तरीके से प्रचार कर रही है. कांग्रेस मुसलमानों के मन में डर पैदा करके वोट बटोरना चाहती है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को 66 साल में कुछ भी नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि सिर्फ मोदी के नेतृत्व में ही मुसलमानों का विकास होगा. कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया है.