मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने कॉल सेंटर स्थापित किया है. इस कॉल सेंटर से मतदाता अपनी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मतदाताओं की सुविधा के लिए 24 घंटे का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है. इस कॉल सेन्टर का नंबर 1950 है. इस नंबर पर फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. मतदाताओं की सुविधा के लिए इस नम्बर पर 10 लाइनें दी गईं हैं.