scorecardresearch
 

दिग्‍विजय के बेटे जयवर्धन ने भरा पर्चा

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को यहां 25 नवंबर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये राघव गढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर राजनीति में कदम रखा.

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को यहां 25 नवंबर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर राजनीति में कदम रखा.

जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह, चाचा लक्ष्मण सिंह तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ लगभग दस बजे राघवगढ़ किले से लगभग 45 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय गुना के लिये रवाना हुए और तकरीबन 12.30 बजे नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस ने हालांकि अभी तक 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है लेकिन जयवर्धन सिंह का नाम राघवगढ़ विधानसभा से तय माना जा रहा है. नामांकन पत्र भरने के बाद जयवर्धन सिंह तथा अन्य ग्वालियर के लिये रवाना हो गये, जहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रायसिंह भदौरिया के निधन पर आयोजित शोक समारोह में हिस्सा लेंगे.

भदौरिया 80 वर्ष के थे और यह माना जा रहा था कि वे आगामी चुनाव लडेंगे लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश में आज नामांकन पत्र भरने का पहला दिन था. यहां 8 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे, जबकि 9 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 11 नवंबर तक उसे वापस लिये जा सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement