scorecardresearch
 

देश में 450 अमिताभ बच्चन, 7 हजार गब्‍बर सिंह और 5 हजार रोबोट

एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे 450 अमिताभ बच्‍चन और 7 हजार गब्‍बर सिंह इस समय देश में मौजूद हैं. आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन यह सच है. और यह सच बकायदा दर्ज है भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट में.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे 450 अमिताभ बच्‍चन और 7 हजार गब्‍बर सिंह इस समय देश में मौजूद हैं. आपको यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन यह सच है. और यह सच बकायदा दर्ज है भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट में.

चुनाव आयोग की वेबसाइट को देखकर तो यही लगता है कि देश में अभी भी बॉलीवुड की फिल्‍म शोले के किरदारों का क्रेज बरकरार है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी वोटर लिस्‍ट में सारे के सारे 450 अमिताभ बच्‍चन बीस से तीस की उम्र के ही हैं. तकरीबन 7040 गब्‍बर सिंह और दो सूरमा भोपाली के नाम भी वोटर लिस्‍ट में हैं.

यहां मिस्‍टर इंडिया भी
करीब 45 गब्‍बर सिंह ऐसे हैं, जिनके पिता का नाम हरि सिंह आयोग के पास दर्ज है. मतदाता सूची में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके नाम जय, वीरू और बसंती हैं. यही नहीं इस लिस्‍ट में एक मिस्‍टर इंडिया भी है, जो हरियाणा के करनाल का बाशिंदा है. इनके पिता का नाम धर्मबीर सिंह हैं.

और 5000 रोबोट भी
सूची में करीब 5000 लोग ऐसे हैं, जिनके नाम रोबोट है और 160 लोग वो हैं, जिन्‍होंने अपना नाम एंथनी गोंजाल्विस रखा हुआ है. तीस लोगा का नाम शाहरुख खान है जबकि लिस्‍ट में एक ही रितिक रोशन मिला. हालांकि इनमें से कुछ लोगों ने अपने नाम की स्‍पेलिंग बदली हुई है. यदि आपको नाम खोजने हैं तो www.eci.gov.in पर वोटर सर्च में जाकर आप ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement