scorecardresearch
 

रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी ने चुनावी मैदान में उतारे छह उम्मीदवार

बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे जबकि उनके बेटे चिराग पासवान जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे जबकि उनके बेटे चिराग पासवान जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा नालंदा से सत्येंद्र शर्मा, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, मुंगेर से बाहुबली सूरज भान सिंह की पत्नी बीना देवी जबकि वैशाली से रामा सिंह को उतारा गया है.

27 फरवरी को बीजेपी नीत एनडीए में शामिल हुई एलजेपी बिहार में सात सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारेगी. खगड़िया सीट पर पार्टी ने अभी कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.

इस मौके पर रामविलास पासवान ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हम अंतिम मौके तक यूपीए के साथ बने रहे लेकिन उस गठबंधन में हमें सम्मान नहीं मिला.’

आरजेडी नेता रामकृपाल यादव द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिये जाने पर रामविलास पासवान ने कहा, ‘वो एक बड़े और कद्दावर नेता हैं. जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं उससे वो निश्चित ही अपमानित महसूस कर रहे होंगे. अगर वो एनडीए में शामिल होना चाहेंगे तो निश्चित ही हम उनका स्वागत करेंगे.

Advertisement
Advertisement