scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की सूची

गुजरात विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी की ओर से पेश स्टार प्रचारकों की सूची में बीजेपी ने न तो किसी मुस्लिम चेहरे का उल्लेख किया है और न ही बिहार के किसी नेता को ही शामिल किया है जहां उसकी जद यू के साथ गठबंधन सरकार है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी की ओर से पेश स्टार प्रचारकों की सूची में बीजेपी ने न तो किसी मुस्लिम चेहरे का उल्लेख किया है और न ही बिहार के किसी नेता को ही शामिल किया है जहां उसकी जद यू के साथ गठबंधन सरकार है.

बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट इस प्रकार है:
1. नितिन गडकरी- बीजेपी अध्‍यक्ष
2. लालकृष्‍ण आडवाणी
3. अरुण जेटली
4. राजनाथ सिंह
5. वेंकैया नायडू
6. मुरली मनोहर जोशी
7. सुषमा स्‍वराज
8. रामलाल
9. पुरुषोत्तम रुपाला- बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष
10. मनोहर पर्रिकर
11. बलबीर पुंज
12. ओमप्रकाश माथुर
13. शिवराज सिंह चौहान
14. रमन सिंह
15. जगदीश शेट्टार- कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री
16. अर्जुन मुंडा- झारखंड के मुख्‍यमंत्री
17. स्‍मृति इरानी
18. नवजोत सिंह सिद्धू
19. हेमा मालिनी
20. आरसी फालदू- गुजरात बीजेपी अध्‍यक्ष
21. नरेंद्र मोदी
22. विजय रुपाणी- प्रवक्‍ता
23. कांजीभाई पटेल- पूर्व सांसद
24. भरत सिंह परमार
25. नाटुजी ठाकुर- गुजरात बीजेपी के उपाध्‍यक्ष
26. कौशिक पटेल- गुजरात बीजेपी के उपाध्‍यक्ष
27. आनंदीबेन पटेल
28. जयश्री पटेल- सांसद
29. भूपेंद्र चुडास्‍मा
30. सूफी संत मेहबूब अली बाबा-
31. हरेना पाठक- सांसद
32. शंकरभाई वेगाडिया- सांसद
33. प्रदीप सिंह वाघेला- बीजेपी युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष
34. रामसिंह राठवा- गुजरात राज्‍य बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा
35. फकीरभाई वाघेला
36. पुरुषोत्तम सोलंकी
37. शंभुनाथजी महाराज.

Advertisement
Advertisement