गुजरात कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को मुफ्त में 100 वर्ग गज भूखंड देने के वादे को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. इसे लेकर पार्टी को मंगलवार को 16.42 लाख फॉर्म मिले हैं.
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गयी एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राज्य में आज से 225 तालुका केंद्रों में यह फॉर्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी है. कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर शहरी गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को भी घर देने का वादा किया है जिसे शहरी क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. राज्य में विधानसभा चुनाव 13 और 17 दिसंबर को होने हैं.