scorecardresearch
 

राबड़ी देवी के पास साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति, 45 गाय भी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के पास साढे छह करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 45 गाय, 20 बछड़े, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है. 

Advertisement
X
राबड़ी देवी
राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के पास साढे छह करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 45 गाय, 20 बछड़े, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है. सारण संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार राबड़ी द्वारा नामांकन भरने के समय दिये गये हलफनामे के मुताबिक उनके पास 6.5 करोड रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है. उनके पास 45 गाय, 20 बछड़े, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस हैं. उन्होंने हलफनामा में अपना पेशा व्यवसाय और सामाजिक कार्य बताया है तथा अपनी आय अपने पति लालू प्रसाद से अधिक बताई है.

राबड़ी के पास पिछले दो सालों के दौरान मवेशियों में कमी आई है. अप्रैल 2012 में बिहार विधान परिषद में नामांकन के समय राबड़ी द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास उस समय 65 गाय और 37 बछडे़ थे तथा उनके पास उस समय 3.65 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. बिहार विधान परिषद की वर्तमान में सदस्य राबड़ी ने अपने हलफनामे में स्वयं को गैर मैट्रिक बताया है.

राबड़ी ने वित्त वर्ष 2012-13 में अपना आयकर रिटर्न 17.15 लाख रुपये दर्शाया है, जबकि उसी वित्तीय वर्ष में लालू की सालाना आय 9 लाख रुपये रही थी. राबड़ी के पास करीब 14 लाख रुपये के 467 ग्राम सोने के आभूषण और लालू के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कीमती पत्थर हैं.

राबड़ी देवी ने कई भारतीय कंपनियों में करीब 1.93 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है, पर उनके पति लालू प्रसाद ने ऐसा कोई निवेश नहीं रखा है. राबड़ी के पास कोई वाहन नहीं है, पर लालू के पास 1977 में सेना द्वारा बेची गई एक जीप, 1991 में खरीदी गयी एक मारुति 800 कार है. लालू के पास 50 कारतूस के साथ जर्मन में निर्मित एक पिस्तौल और एक राइफल भी है. बिहार में 1997 से 2004-05 के दौरान मुख्यमंत्री रही राबड़ी चार मामलों का सामना कर रही हैं, जिसमें उन्हें दो साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है और इन मामलों में अदालत संज्ञान ले चुकी है.

Advertisement

चारा घोटाला के एक मामले में रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पांच साल के कारावास की सजा सुनाए जाने के कारण लालू इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संसदीय सीट सारण से अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से लालू ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 52 हजार मतों से पराजित किया था.

Advertisement
Advertisement