बीजेपी की ‘मोदी केंद्रित’ प्रचार चलाने को लेकर आलोचना होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी यह सुझाते प्रतीत हुए कि किसी को पार्टी के ऊपर हावी नहीं होना चाहिए.
आडवाणी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के किरारी क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आजकल जब लोगों से यह पूछा जाता है कि कौन सी सरकार बनेगी तो कुछ लोग कहते हैं कि देश को बीजेपी की सरकार चलाएगी जबकि कुछ अन्य यह कहेंगे कि इस बार मोदी की सरकार होगी. सभी को आशा है कि इस बार कमल सरकार बनेगी.’
आडवाणी की यह टिप्पणी उनकी उस टिप्पणी के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ‘एक शानदार कार्यक्रम प्रबंधक’ हैं.
आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाकर शनिवार को गांधीनगर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
‘मोदी केंद्रित’ प्रचार चलाने के लिए बीजेपी की कांग्रेस और कुछ अन्य दल आलोचना करते हैं. आडवाणी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस चुनाव में ‘भारी हार’ का सामना करेगी.