कुमार विश्वास हिंदी के कवि तो हैं ही साथ ही वे हिंदी साहित्य के प्रोफेसर और नेता भी हैं. कुमार आम आदमी पार्टी के प्रमुख सदस्य हैं.
कुमार विश्वास ने अपना करियर 1994 में राजस्थान में प्रवक्ता के रूप में शुरू किया. कुमार विश्वास साहिबाबाद के लाला लाजपत राय कॉलेज में हिन्दी पढ़ाते थे. उन्होंने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया, जिसके कारण उन्हें 16 अगस्त 2011 में गिरफ्तार भी किया गया.
16 नंवबर 2013 को कुमार विश्वास के खिलाफ कथित तौर पर वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. 21 जनवरी 2013 को यूट्यूब पर कुमार का एक वीडियो सोशिल नेटवर्किंग साइट पर तेजी से प्रचारित हुआ, जिसमें उन्होंने केरल के नर्सों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.
विश्वास ने एक स्टेज शो के दौरान कहा था कि पहले अस्पतालों में केरल से आईं काली-पीली नर्से होतीं थी, जिन्हें देख लोग स्वाभाविक रूप से उन्हें सिस्टर कहते थे. कुमार के इस बयान की काफी आलोचना हुई. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस आपत्तिजनक बयान पर अरविंद केजरीवाल से मांफी मांगने को कहा. हालांकि बाद में कुमार विश्वास ने अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांग ली.
कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वे 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं.