आम आदमी पार्टी डिनर के जरिये दिल्ली चुनावों के मद्देनजर फंड जुटाने में लगी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को तिलक नगर विधानसभा में डिनर का आयोजन किया. अच्छी-खासी संख्या में लोग 20 हजार रुपये की थाली लेकर इस डिनर पार्टी में शामिल हुए. हालांकि पार्टी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इस डिनर से कुल कितने पैसे जुटाए गए.

इस डिनर पार्टी के लिए इंतजाम तो 125 लोगों का था, लेकिन स्थानीय विधायक जरनैल सिंह की सक्रियता के चलते इससे ज्यादा व्यवसायी जुटे. किसी ने पार्टी को 20 हजार, किसी ने 50 हजार तो किसी ने एक लाख रुपये तक का चंदा दिया. पार्टी की उम्मीदों के लिहाज से यह डिनर आयोजन सफल रहा.
इस मौके पर केजरीवाल ने बीजेपी पर उसकी 'गुप्त' फंडिंग के लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार पर पानी की तरह पैसा बहा रही है जबकि AAP सीमित माध्यमों से चुनाव प्रचार कर रही है. वहीं तिलक नगर से AAP विधायक ने कहा कि हमारी पार्टी तो जमा किए गए फंड के एक-एक पैसे का हिसाब रखती है जबकि दूसरी पार्टियां ऐसा नहीं करती. केजरीवाल ने कहा कि इस बार मुकाबला बीजेपी और AAP के बीच है. साथ ही उन्होंने सत्ता में आने के बाद वैट में कमी का वादा किया.

डिनर के मेन्यू की थाली में नान के साथ शाही पनीर, छोले, दाल मखनी, मिक्स वेज और सलाद था. इसके अलावा मीठे में गाजर का हलवा, गुलाब जामुन और आइसक्रीम का इंतजाम था.