दिल्ली के शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक वंदना कुमारी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. चोर उनके घर से चुनाव प्रचार और चंदे के लिए जुटाई गई रकम उड़ा ले गए हैं.
मंगलवार रात करीब 11 बजे जब वंदना अपने पति के साथ शालीमार बाग स्थित अपने घर पहुंची तो उन्होने देखा कि उनका घर बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उनके घर पर चोरों ने धावा बोला है. चोर उनके घर से साढ़े 5 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी और पार्टी के नाम के लगभग 12 लाख रुपये के चंदे के चेक उड़ा ले गए हैं.
पार्टी के नाम वाले चेक चोरी हो जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है और इसीलिए इसमें सियासी साजिश की आशंका भी देखी जा रही है. चोरी शालीमार बाग थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हुई है. वंदना अपने पति के साथ पार्टी की एक मीटिंग में गई थीं. फिलहाल शालीमार बाग पुलिस मामले की जांच कर रही है.