scorecardresearch
 

भाजपा के टिकट पर टिहरी से लड़ेंगे जसपाल राणा

भारतीय जनता पार्टी ने मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा को उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी ने मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा को उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी ने गुरुवार को कुल 23 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. दिल्ली में गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची को मंजूरी दी गई. बैठक में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

पार्टी ने सबसे अधिक 17 उम्मीदवारों का ऐलान पश्चिम बंगाल के लिए किया. भाजपा ने उत्तराखंड से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. इसके साथ ही पार्टी ने गोवा में एक और अंडमान एवं निकोबार द्वीप की एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की. 

Advertisement
Advertisement