जम्मू एवं कश्मीर राज्य के छह संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 16वें लोकसभा के चुनाव पांच मतदान दिवसों अर्थात 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 17 मई को कराए जाएंगे. प्रदेश में महिला मतदाता की संख्या 47.24 प्रतिशत है.
यहां 7,346 मतदान स्थलों में स्थित 9,633 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. 17 फरवरी की स्थिति के अनुसार राज्य के कुल 69,33,118 मतदाताओं में 30.74 प्रतिशत 18-29 आयु वर्ग के हैं. जबकि 47.24 प्रतिशत महिला मतदाता हैं.
राज्य के सभी संसदीय चुनाव क्षेत्रों के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है.