scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइंस

चुनाव आयोग फेसबुक सहित तमाम सोशल वेबसाइटों के लिए जरिये प्रचार पर सख्‍ती बरतने की तैयारी में है. लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आयोग ने सोशल वेबसाइटों के जरिये किए प्रचार को लेकर गाइडलाइंस जारी की है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

चुनाव आयोग फेसबुक सहित तमाम सोशल वेबसाइटों के लिए जरिये प्रचार पर सख्‍ती बरतने की तैयारी में है. लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आयोग ने सोशल वेबसाइटों के जरिये किए प्रचार को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. अब सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को आयोग की मंजूरी जरूरी लेनी होगी. इस बारे में चुनाव अधिकारियों, सोशल साइट्स को आयोग की तरफ से चिट्ठी भेज दी गई है.

क्‍या हैं गाइडलाइंस
सभी पार्टियों और उम्‍मीदवारों को चुनाव प्रचार से जुड़ा कोई भी कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले आयोग की इजाजत लेनी होगी.

अगर पार्टियां या उम्‍मीदवार बिना इजाजत के कंटेंट अपलोड करते हैं तो सोशल वेबसाइट ऐसी सामग्रियां हटा देंगी.

हर पार्टी और उम्‍मीदवार को यह भी बताना होगा कि सोशल मीडिया पर डाले गए कंटेंट पर कितने खर्च हुए हैं.

Advertisement
Advertisement