scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: अपने पसंदीदा नेता के दामन से आरोपों के दाग छुड़ाने का मौका

दिल्ली चुनाव मतदान में अब दो ही दिन का समय बचा है. AAP की ओर से अरविंद केजरीवाल, BJP की ओर से किरण बेदी और कांग्रेस की ओर से अजय माकन मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन ये तीनों प्रत्याशी विरोधियों की ओर से लगाए गए कुछ आरोपों का सामना भी कर रहे हैं. अगर समय रहते आप अपने नेताओं को इन आरोपों से बचाना चाहते हैं तो 'इंडिया टुडे ग्रुप' लेकर आया है आपके लिए एक मंच.

Advertisement
X
Save your leader
Save your leader

दिल्ली चुनाव मतदान में अब दो ही दिन का समय बचा है. AAP की ओर से अरविंद केजरीवाल, BJP की ओर से किरण बेदी और कांग्रेस की ओर से अजय माकन मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन ये तीनों प्रत्याशी विरोधियों की ओर से लगाए गए कुछ आरोपों का सामना भी कर रहे हैं. अगर समय रहते आप अपने पसंदीदा नेता को इन आरोपों से बचाना चाहते हैं तो 'इंडिया टुडे ग्रुप' लेकर आया है आपके लिए एक मंच.

https://www.indiatoday.in/saveyourleader लिंक पर क्लिक कीजिए और अपने पसंदीदा लीडर पर लांछन लगने से बचाइए. अपने पसंदीदा नेता के कैरीकेचर पर क्लिक कीजिए. आपको उस पर लगे आरोपों की लिस्ट दिखेगी. चंद क्लिक के जरिये बताइए कि इनमें से कितने आरोपों से आप सहमत नहीं हैं. याद रखें कि इसी वक्त आपके विरोधी आपके पसंदीदा नेता पर लांछनों की रफ्तार तेज कर रहे होंगे. हर नेता के साथ एक 'सेंटीमेंट मीटर' भी चस्पा है जो यह बताएगा कि लोगों की राय में उसका चांस कितना है.

Advertisement
Advertisement