scorecardresearch
 

पिछले सर्वे गलत निकले थे, दिल्ली में बनेगी BJP सरकार: PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंबेडकर नगर में कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में अपनी आखिरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों से ज्यादा विधानसभा चुनावों की सभाओं में भीड़ है.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंबेडकर नगर में कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में अपनी आखिरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों से ज्यादा विधानसभा चुनावों की सभाओं में भीड़ है.

मोदी ने रैली में कहा, 'नतीजों के बाद हम रुकने वाले नहीं हैं. हम एक पल भी आराम करने वाले नहीं हैं. हमें पांच साल में करीब 16 सालों की खाई भरनी है.' उन्होंने कहा कि विकास ही उनकी राजनीति का मंत्र है और विकास का असली मतलब है कि गरीबों की जिंदगी में बदलाव आए.

'रिटायरमेंट की उम्र नहीं घटाएंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी राजनीति का एकमात्र मकसद गरीबों को विकास करना है. जहां झोपड़ी है वहीं पक्का घर बनाएंगे. मेरी सरकार गरीबों पर ध्यान देगी और उनको ही सारी सुविधाएं देगी. दुनिया भर में हिंदुस्तान का डंंका बज रहा है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र कम करने नहीं जा रही है और इस बारे में झूठ फैलाया गया है.

'पहले भी गलत साबित हुए हैं सर्वे'
प्रधानमंत्री ने दिल्ली चुनाव के उन ओपिनियन पोल पर भी संकेतों में सवाल किए, जिनमें आम आदमी पार्टी को बहुमत के आसार नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले चुनाव में कुछ बाजारू लोग सर्वे करते फिरते थे और हमें 50 सीट भी नहीं दी थी. बनारस में कहा कि मोदी तीन लाख वोट से हार जाएगा. ये कौन लोग हैं पता नहीं.'

Advertisement

तेल की कीमतें घटाने का श्रेय भी लिया
प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर डीजल-पेट्रोल की घटती कीमतों का श्रेय लूटते भी नजर आए. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने कोर्ट के निर्देश पर सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाने का फैसला किया तो उन्होंने आरोप लगाया कि हम चुनाव के लिए कर रहे हैं. हमने लोगों की भलाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए और वे लोग कह रहे हैं कि हमने चुनाव के लिए किया.' याद रहे कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें अब बाजार के हवाले हैं. उनकी कीमतें घटाने और बढ़ाने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि विरोधी नॉर्थ ईस्ट के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन किसी को देश की एकता-अखंडता से नहीं खेलना चाहिए. आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'उनकी वेबसाइट पर लिखा है कि उन्हें मेरे नाम से, महात्मा गांधी और ओबामा के नाम से चंदा मिला? ये किस तरह के लोग हैं?'

Advertisement
Advertisement