scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: मेनका गांधी बोलीं, प्रियंका गांधी का ग्लैमर भी नहीं बचा पाएगा कांग्रेस को

मेनका गांधी ने अपने भतीजे-भतीजी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रियंका गांधी का ग्लैमर और क्रेज नहीं बचा सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 40 चोरों का अध्यक्ष बनकर देश का भला नहीं कर सकते.

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

मेनका गांधी ने अपने भतीजे-भतीजी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को प्रियंका गांधी का ग्लैमर और क्रेज नहीं बचा सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 40 चोरों का अध्यक्ष बनकर देश का भला नहीं कर सकते.

आज तक से की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, 'मां-बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) 10 साल से मिलकर सरकार चला रहे हैं. दोनों ने प्रधानमंत्री के तौर पर ही काम किया है. लेकिन कुछ नहीं कर पाए. उनके कुछ भी बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता. 40 चोरों का सरदार कोई भी बन जाए कोई फर्क नहीं पड़ता.'

प्रियंका गांधी पर क्या बोलीं मेनका गांधी...
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में कौन बेहतर है ये कह पाना मुश्किल है. दोनों को जब जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तो पता चलेगा. प्रियंका गांधी का ग्लैमर और क्रेज भी कांग्रेस को नहीं बचा सकता. 20 सालों से इस तरह की बातें हो रही हैं.

मोदी शेर तो राहुल चिड़िया...
मोदी से राहुल की तुलना करने पर मेनका गांधी ने कहा, 'राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी से कोई मुकाबला नहीं है. नरेंद्र मोदी शेर हैं तो राहुल गांधी उनके सामने चिड़िया हैं.'

Advertisement

10 साल से राहुल को प्रोजेक्ट कर रही है कांग्रेस...
मेनका गांधी ने कहा, '10 साल से कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट कर रही है लेकिन कुछ नहीं हुआ. 10 साल से कांग्रेस ने देश का जो हाल किया है वो सबने देखा है. कांग्रेस से देश को अमीर से गरीब बना दिया है. लूटमार बंद करे कांग्रेस. कांग्रेस ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. कांग्रेस को अपनी पूरी छवि बदलनी होगी. राहुल गांधी 500 करोड़ रुपये खर्च करें या 5 हजार करोड़ उससे कुछ नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement