हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जनादेश को स्वीकार करते हैं. बीजेपी में सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा. लेकिन लोगों ने हमारे पक्ष में मत नहीं दिया. हम इसे स्वीकार करते हैं.’
इससे पहले, मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हार स्वीकार कर ली थी. धमूल ने कहा, ‘जो भी फैसला लोग करेंगे, वह अच्छा है. यह अच्छा होता अगर लोग हमें समर्थन करते और अगर वे ऐसा नहीं करते तब भी ठीक है. मैं जनता के फैसले का स्वागत करूंगा.’ जब प्रारंभिक रुझानों में बीजेपी की बढ़त दिखायी गई थी तब धूमल ने जीत का विश्वास व्यक्त किया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या गुटबाजी के कारण बीजेपी को नुकसान हो रहा है, धूमल ने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में मीडिया में बात नहीं करता.’