scorecardresearch
 

मां का आशीर्वाद लेने वाले पहले पीएम बने नरेंद्र मोदी

25 मई को शपथ लेने के बाद वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

Advertisement
X
गांधीनगर में अपनी मां के पैर छूते हुए नरेंद्र मोदी
गांधीनगर में अपनी मां के पैर छूते हुए नरेंद्र मोदी

जैसे ही यह साफ हो गया कि अबकी बार मोदी सरकार बनने वाली है, वैसे ही देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे. यूं तो मोदी किसी भी छोटे-बड़े काम को शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते, लेकिन इस बार बात थोड़ी अलग है. जी हां, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की गद्दी पर बैठने से ठीक पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यही नहीं, 25 मई को शपथ लेने के बाद वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे .

दरअसल, इससे पहले जितने भी लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उस वक्‍त उनमें से किसी की भी मां जिंदा नहीं थी. भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्‍त 1947 की सुबह 8:30 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनकी मां स्‍वरूपनी थुस्‍सु का देहांत नौ साल पहले 1938 में ही हो गया था. इसी तरह दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की मां रामदुलारी का निधन भी उनके शपथ लेने से बहुत पहले हो गया था.

फोटो: जब मां से मिलने पहुंचे मोदी

भारत की तीसरी और पहली महिला प्रधामंत्री इंदिरा गांधी ने 1966 में शपथ ली थी, लेकिन उनकी मां कमला नेहरू का निधन 28 फरवरी 1936 को ही हो गया था. इसी तरह मोरारजी देसाई, चरन सिंह, राजीव गांधी, वीपी सिंह, चंद्र शेखर, पीवी नरसिम्‍हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवेगौडा, आईके गुजराल और मनमोहन सिंह भी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी मां का आशीर्वाद नहीं ले पाए.

Advertisement

बहरहाल, नरेंद्र मोदी उन खुशनसीब लोगों में से हैं जिनके सिर पर उनकी मां का हाथ है.

Advertisement
Advertisement