मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान शिकायतों को लेकर 'त्वरित व उचित' कार्रवाई की.
जैदी ने रविवार को जारी मतगणना के दौरान एएनआई से कहा, 'यह कहना गलत होगा कि निर्वाचन आयोग ने भड़काऊ भाषणों और आचार संहिता के उल्लंघन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इनके खिलाफ तेजी से और उपयुक्त कदम उठाए गए.'
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान 12 अक्टूबर को शुरू हुए थे, जो पांच नवंबर को समाप्त हुए.
इनपुट- IANS