AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नॉमिनेशन भरने से पहले उन्होंने दिल्ली की सड़क पर कोई बड़ा रोड शो नहीं किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी की सीएम पद की दावेदार किरण बेदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने नामांकन भरा, बेदी SDM दफ्तर में
नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी या नेता के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ है. ऐसा बयान देकर उन्होंने वोटरों को ध्यान सियासी घमासान से हटाकर समस्याओं की ओर खींचने की कोशिश की.
केजरीवाल की संपत्ति 2 लाख घटी
अरविंद केजरीवाल ने पर्चा दाखिल करते वक्त जानकारी दी कि उनकी कुल संपत्ति 1.92 करोड़ रुपये है. केजरीवाल के पास 2.26 लाख रुपये कैश है. पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी संपत्ति 2 लाख रुपये घटी है. दूसरी ओर उनके खिलाफ केस की तादाद में इजाफा हुआ है. पिछली बार उनके खिलाफ 7 केस थे. अब उनके खिलाफ 10 मामले हैं.
केजरीवाल ने दावा किया कि पिछली बार जब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, तो लोगों के मन में उनके प्रति नाराजगी थी, पर अब लोगों ने उन्हें माफ कर दिया है. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में 49 दिनों तक सीएम रह चुके हैं. उन्होंने मजबूत जनलोकपाल की मांग करते हुए इस्तीफा दे दिया था.