बिहार विधानसभा के 42 सीटों के लिए हुए चौथे दौर के मतदान पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी को 17 से 19 सीटें मिलने की आशा है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मतदान के रुझान से पता चलता है कि कांग्रेस की ओर जनता का झुकाव बढ़ा है. कांग्रेस को 42 सीटों में से 17 से 19 सीटें मिलने की आशा है.’ मिश्रा ने दानापुर सहित कई स्थानों पर हिंसा और पटना में कई मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित रहने पर प्रशासन तथा आयोग की तैयारी को लेकर असंतोष व्यक्त किया.