सिने अभिनेता से नेता बने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राजधानी पटना में मतदान के गिरते प्रतिशत पर सोमवार को चिंता जताई और कहा कि प्रशासन तथा पटनावासियों को इस बारे में विचार करना चाहिए.
पटना जिले में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सिन्हा ने कहा, ‘मतदान का गिरता प्रतिशत लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. प्रशासन और पटनावासियों को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर, वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.