शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों के मन में 'हिंदू विरोध' कांग्रेस ने पैदा किया लेकिन इस बार यह जहर बाहर निकाल फेंकना चाहिए.
सामना में लिखे संपादकीय में उन्होंने कांग्रेस को देश का दुश्मन बताया और मुसलमानों से उसे चुनाव में हराने की अपील की. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर मुसलमानों को गुमराह करने और राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें मुख्यधारा से दूर रखने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'वे मुसलमानों को झूठी कहानियां सुनाने का पाप कर रहे हैं. वे मुसलमानों से कहते हैं, हमें वोट दो. अगर हम चले गए तो आप लोगों की खैर मुमकिन नहीं है. जब तक हम हैं तब तक आपका धर्म सुरक्षित है.'
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लिखा, 'मुसलमानों के दिमाग में हिदू विरोधी जहर डालने का काम कांग्रेस करती आई है. लेकिन इस बार मुसलमानों को ये जहर बाहर निकाल फेंकना चाहिए. जो इस देश का ईमान संभालते हैं, वे मुसलमान हमारे हैं, इस देश के हैं.'
उन्होंने अल्पसंख्यकों से कांग्रेस को हराने की अपील की. उन्होंने कहा, 'इस देश का मुसलमान अगर आगे आ जाए तो एक नया इतिहास रचेगा. देश को बचाओगे तो ही धर्म बचेगा. वोटर राजा होता है. इसलिए इतिहास रचने के काम में पीछे बिल्कुल न रहें.'
उन्होंने लिखा कि हमारे देश के जवान दुश्मनों के सामने झुकते नहीं, लेकिन देश की जनता कांग्रेस के सामने झुकी रहती है. दोनों लड़ाई एक ही हैं. जवान दुश्मनों से लड़ रहे हैं, जनता को कांग्रेस से लड़ना होगा. वह देश की दुश्मन है. उन्होंने शरद पवार की पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी देश को संकटों की खाई में फेंकने का काम कर रहे हैं.'