scorecardresearch
 

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, सबको आवास और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबके लिए आवास के अधिकार और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा किया गया.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबके लिए आवास के अधिकार और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा किया गया है.

कांग्रेस भवन में घोषणा पत्र जारी करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हम भूमि‍हीनों और गरीबों के लिए आवास का वायदा करते हैं. इसके अलावा घोषणा पत्र में बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को पेंशन देने की भी बात कही गई. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हमने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया है. पिछले दशक तेज आर्थिक विकास का समय था. हम कल्‍याणकारी कार्यों को बढ़ाना चाहते हैं.

10 करोड़ रोजगार का वादा
कांग्रेस ने आर्थिक वृद्धि दर तीन साल में आठ प्रतिशत वार्षिक करने 10 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने तथा मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने का वायदा किया है. घोषणा पत्र में वायदा किया गया है कि सत्ता में आने के एक साल के अंदर उनकी सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रोत्साहित करेगी और उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) एवं प्रत्यक्ष कर संहिता को (डीटीसी) के प्रस्तावों को लगू किया जाएगा.

हमें ओपिनियन पोल पर भरोसा नहीं: सोनिया
सोनिया ने कहा कि हम इस चुनाव में एकता के लिए काम करेंगे. जाति धर्म से ऊपर उठकर हम काम करेंगे. दूसरे दलों के लिए घोषणा पत्र महज रस्‍म है जबकि हमारे लिए यह एक पवित्र दस्‍तावेज है. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें ओपिनियन पोल पर भरोसा नहीं है. 2009 में सारे ओपिनियन पोल गलत साबित हुए थे. हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. हम वाराणसी से उम्‍मीदवार जरूर उतारेंगे. सोनिया गांधी ने आजतक के सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव के बाद हमारे सांसद अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी इस सवाल का जवाब दे चुके हैं.

Advertisement

एनडीए से बेहतर रहा यूपीए कार्यकाल: मनमोहन सिंह
घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में लोग बीपीएल से ऊपर उठे हैं. हमें विकास दर बढ़ाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में एनडीए सरकार के कार्यकाल से बेहतर कार्य हुआ. एनडीए के कार्यकाल में विकास दर 6 फीसदी थी जबकि हमारे कार्यकाल में यह 8.4 फीसदी रही.

मोदी की विचारधारा लड़ाने वाली है: राहुल गांधी
पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र बनाने के लिए हमने महिलाओं, आदिवासियों और कारोबारियों समेत देश के सभी वर्गों से बात की है. बकौल राहुल गांधी हमारा घोषणा पत्र देश के लोगों की आवाज है. 2009 में जो भी हमने जनता से वादे किए थे, उनमें करीब 90 फीसदी वादे पूरे किए गए. आप देखिएगा इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. राहुल ने कहा कि इंडिया शाइनिंग का इस बार भी गुब्‍बारा फूटेगा. मोदी की विचारधारा हमें लड़ाने वाली है. इस बार भी बीजेपी का गुब्‍बारा फूटेगा. एनडीए का साथ सहयोगी छोड़ रहे हैं.

ये हैं खास बातें
- सबको स्‍वास्‍थ्‍य और आवास का अधिकार देने का वायदा
- बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को देंगे पेंशन
- पांच महीने में तैयार हुआ घोषणा पत्र
- दस हजार लोगों से ली गई राय
- आपकी आवाज, हमारा संकल्‍प है चुनावी नारा
- निजी क्षेत्र में एससी एसटी के लिए आरक्षण पर राष्ट्रीय सहमति बनाएंगे
- लचीले श्रम कानून, काले धन को वापस लाने की कोशिश की जाएगी
- स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद के तीन प्रतिशत के बराबर लाया जाएगा

Advertisement
Advertisement