scorecardresearch
 

आज आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, चुनाव लड़ना नहीं चाहते अरविंदर सिंह लवली!

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का नाम होगा. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली कथित रूप से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर सकती है. पहले यह लिस्ट सोमवार को जारी होनी थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक आपसी कलह की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का नाम होगा. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली कथित रूप से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अजय माकन, कृष्णा तीरथ और महाबल मिश्रा जैसे बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है.

माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होगा. लेकिन हाल के दिनों में कांग्रेस भी अपनी चुनावी रणनीति में जान फूंकने की कोशिश करती नजर आ रही है. कांग्रेस नए नारों के साथ मैदान में उतरकर विकास के नाम पर वोट मांग रही है. कांग्रेस के चुनावी नारे हैं, 'टूट गई विकास की डोर, लौट चलें कांग्रेस की ओर' और 'रुक गई विकास की रफ्तार, वापस चलो कांग्रेस के साथ.' इसके अलावा अपने होर्डिंग्स में यह भी लिख रही है कि वह सांप्रदायिकता की नहीं, भाईचारे की राजनीति करती है. पार्टी अपनी लिस्ट में 24 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

पार्टी खुलकर आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर ले रही है. वह अब एक बुकलेट जारी करने वाली है, जिसमें वह AAP के कथित यू-टर्न और वादाखिलाफी के ब्यौरे देगी. कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह समझती है कि AAP ने उसका वोटबैंक छीन लिया है, लिहाजा वह उसी में सेंध लगाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की भी 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर में बैठक है. इसमें संगठन और चुनाव के साथ बड़े सियासी मुद्दों पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद होंगे.

Advertisement
Advertisement