scorecardresearch
 

अजय माकन हो सकते हैं दिल्ली में कांग्रेस का चेहरा, शीला दीक्षित का कट सकता है पत्ता

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी पहले ही चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, वहीं शनिवार को रामलीला मैदान में बीजेपी की रैली ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. इस बीच कांग्रेस के खेमे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में अजय माकन पार्टी का चुनावी चेहरा हो सकते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी पहले ही चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, वहीं शनिवार को रामलीला मैदान में बीजेपी की रैली ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. इस बीच कांग्रेस के खेमे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में अजय माकन पार्टी का चुनावी चेहरा हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन कांग्रेस की प्रचार समिति के चेयरमैन बन सकते हैं. माकन के विधानसभा चुनाव लड़ने की भी खबरें हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस बारे में अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. माकन ने हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद माकन के चुनावी मैदान में आने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि शीला दीक्षित को दिल्ली में चुनाव की कमान दी जा सकती है. ऐसे में माकन का नाम आगे आने पर शीला के करीबियों के टिकट कट सकते हैं. सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति में इस बारे में ऐलान हो सकता है. अजय माकन यूपीए-2 के दौरान केंद्र में मंत्री पद पर रहे थे. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस शीला दीक्षि‍त को अपने स्टार प्रचारक के रूप में उतारने वाली थी, लेकिन माकन का चेहरा सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की भूमिका पर भी नए सिरे में चर्चा होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement