scorecardresearch
 

PM मोदी स्पेशल पैकेज पर कर रहे हैं आंकड़ों की बाजीगरी: नीतीश

बिहार चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत दिनोंदिन गर्म होती नजर आ रही है. CM नीतीश कुमार ने PM नरेंद्र मोदी के स्पेशल पैकेज को लेकर उन पर सियासी हमला बोला है.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत दिनोंदिन गर्म होती नजर आ रही है. CM नीतीश कुमार ने PM नरेंद्र मोदी के स्पेशल पैकेज को लेकर उन पर सियासी हमला बोला है.

CM नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि PM मोदी ने स्पेशल पैकेज में आंकड़ों के जरिए बरगलाने की कोश‍िश की है. उन्होंने कहा, 'पैकेज के नाम पर नया कुछ भी नहीं हैं, सब पुराना पैसा ही है.'

नीतीश ने पैकेज पर तंज कसते हुए कहा, 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया...' उन्होंने कहा कि बिहार गण‍ितज्ञों की भूमि है, यहां के लोग आंकड़ों से बरगलाने वाले नहीं हैं.

इससे पहले, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के स्पेशल पैकेज के बारे में Tweet  करके कहा कि उन्होंने 'बिहार के भरोसे' की बोली लगाई है. नीतीश ने कहा कि सवा लाख करोड़ के पैकेज में 1 लाख 8 हजार करोड़ की रकम तो पुरानी स्कीम का ही है. उन्होंने बुधवार सुबह कई Tweet करके पैकेज पर सवाल खड़े किए.

दूसरी ओर, नीतीश के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जब बदनीयती हो, तो भरा खजाना भी खाली लगता है.' उन्होंने कहा कि नीतीश आलोचना करने की बजाए पैकेज के सही इस्तेमाल पर ध्यान दें.

Advertisement

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बिहार में रैली के दौरान प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने नीलामी के लिए बोली लगाने के अंदाज में रकम का ऐलान किया था, जिसे लेकर भी उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement