scorecardresearch
 

साथ-साथ चलने से नीतीश-केजरीवाल के होंगे वारे न्यारे?

लगता है कि केजरीवाल भी अब 'एकला चलो' की नीति से उकता गए हैं. सियासी लिहाज से देखें तो साथ-साथ चलना नीतीश-केजरीवाल के लिए बुरा सौदा नहीं है. जानिए इस दोस्ती से दोनों नेताओं को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार
अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंच साझा करने से नए राजनीतिक समीकरणों की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं. इस दोस्ती से केजरीवाल के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं तो लालू भी नीतीश से नाखुश बताए जा रहे हैं.

लगता है कि केजरीवाल भी अब 'एकला चलो' की नीति से उकता गए हैं. सियासी लिहाज से देखें तो साथ-साथ चलना दोनों नेताओं के लिए बुरा सौदा नहीं है. नीतीश की नजर बिहार चुनाव पर है तो केजरीवाल भविष्य के आकाश पर निगाहें जमाएं बैठे हैं.

जानिए इस दोस्ती से नीतीश और केजरीवाल को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:

1. केजरीवाल की छवि का नीतीश को फायदा
अरविंद केजरीवाल विवादों से घिरे रहते हैं, लेकिन उनकी छवि ईमानदार नेता की है. अन्ना आंदोलन से लेकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने तक उनका कामयाब सफर चमत्कृत कर देने वाला है. ऐसे में नीतीश उन्हें अपने साथ दिखाकर साफ-सुथरी-ईमानदार राजनीति को पसंद करने वाले बिहारी वोटरों को आकर्षित करना चाहेंगे. केजरीवाल की राजनीतिक परीक्षा बिहार में अभी नहीं हुई है, लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में उनका अपना फैन बेस है, जिसमें पढ़े-लिखे युवाओं की भरमार है. नीतीश इसका फायदा उठाना चाहेंगे. दिल्ली में केजरीवाल की निम्न आर्थिक वर्ग और युवाओं में मजबूत पकड़ है. केजरीवाल के साथ दिखने का जरा भी फायदा नीतीश को मिलता है, तो वह निश्चित ही खुश होंगे.

Advertisement

2. मोदी विरोधी साझा मोर्चे में केजरीवाल की औपचारिक एंट्री
देश में कांग्रेस की हालत पतली है और मोदी विरोधी मोर्चा एक जनप्रिय नेता के अभाव से जूझ रहा है. नीतीश के साथ खड़े होकर केजरीवाल उस मोर्चे में सेंध लगाते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. आने वाली राजनीति में तीसरे मोर्चे के नेता के तौर पर भी कई राजनीतिक जानकार उनकी संभावनाएं खारिज नहीं करते.

3. दिल्ली को मिलेगा दोस्त
नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में दिल्ली सरकार की कई बार मदद की है और वह केजरीवाल की दोस्ती के लिए ज्यादा लालायित नजर आते हैं. आपको याद होगा नीतीश ने बिहार कैडर के अफसर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए भेजना स्वीकार किया था. नीतीश जब भी दिल्ली आते हैं तो केजरीवाल से मिले बगैर नहीं लौटते. बीते दो महीनों में पांच बार दोनों की मुलाकात हो चुकी है. ऐसे में अगर नीतीश बिहार में दोबारा सीएम की कुर्सी संभालते हैं तो दिल्ली को देश में संभवत: इकलौती 'मित्र सरकार' मिलेगी, जो गाहे-बगाहे प्रशासनिक और अन्य मसलों पर मदद कर सकती है.

4. एक-दूसरे के मुद्दों का करेंगे समर्थन
आपको याद होगा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के मसलों पर नीतीश कुमार लगातार प्रतिक्रिया देते रहे हैं. वह केजरीवाल सरकार की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन भी कर चुके हैं. एलजी-केजरीवाल विवाद पर भी उन्होंने कहा था कि यह कैसी सरकार है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं कर सकता, फिर भी सारी जिम्मेदारी उसी की है. अगर नीतीश जीते तो इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले समय में वह केजरीवाल के और केजरीवाल उनके कुछ मुद्दों का खुलकर समर्थन करेंगे. दोनों की यह सशर्त और संतुलित जुगलबंदी बीजेपी के लिए सुखद तो नहीं ही होगी.

Advertisement

5. मोदी के खिलाफ एक सफल चेहरा
अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ विजय के सफल प्रतिनिधि हैं. बीजेपी ने पिछले दिल्ली विधानसभा में किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाया, लेकिन वोट मोदी के नाम पर ही मांगे गए. प्रधानमंत्री ने दिल्ली में चार बड़ी रैलियां कीं. बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स पर उन्हीं की तस्वीरें लगाई गई थीं. इसके बावजूद बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार गई. 70 में से 67 सीटें जीतकर केजरीवाल की AAP ने इतिहास रचा और देश में यह चर्चा आम हुई कि केजरीवाल ने मोदी का रथ रोक लिया. बिहार में भी मुकाबला मोदी बनाम नीतीश का है. ऐसे में मोदी पर विजय पा चुके एक शख्स को साथ लाकर मनोवैज्ञानिक स्तर पर नीतीश ने एक जानदार सियासी दांव खेला है. याद कीजिए, हाल ही में केजरीवाल के साथ दिल्ली में मंच साझा करते हुए नीतीश ने प्रधानमंत्री की एक लाइन दोहराई थी, 'जो देश का मूड है, वही दिल्ली का मूड है', और इसके आगे यह जोड़ा, 'जो दिल्ली का मूड है, वही बिहार का मूड है.'

Advertisement
Advertisement