scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बर्दवान में पोस्टर विवाद पर भिड़े टीएमसी और CPI(M) के कार्यकर्ता, 15 जख्मी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में वाम दल कार्यकर्ताओं को टीमएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई है. झड़प में 15 से ज्यााद लोग जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
X
गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बर्दवान अस्पताल में शिफ्ट किया गया है
गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बर्दवान अस्पताल में शिफ्ट किया गया है

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में वाम दल कार्यकर्ताओं को टीमएमसी कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को हिंसक झड़प हुई. झड़प में कम से कम 15 लोग जख्मी हो गए. जिसमें से 5 सीपीआई(एम) के कार्यकर्ता हैं और 3 सत्तारूढ़ टीएमसी के सदस्य हैं. झड़प में टीएमसी कार्यकर्ताओं को ज्यादा चोटें आई हैं. सिर में चोट लगने की वजह से काफी खून बहने की खबर है.

गंभीर रूप से जख्मी बर्दवान अस्पताल में शिफ्ट
झड़प में गंभीर से रूप से जख्मी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पोस्टर चिपकाने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी पोस्टर चिपकाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement