पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता जॉय बनर्जी ने रविवार को विवादास्पद बयान दिया. जॉय ने कहा कि चुनाव आयोग (EC) हमारी ग्रिप है. चुनाव हम ही जीतेंगे. दरअसल, वह स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. तभी उन्होंने यह बात कही.
Election Commission in Bengal is in our control & TMC cannot do anything: Joy Banerjee, BJP pic.twitter.com/LGRZOQukYN
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
बीरभूम के नेता जॉय ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने लोगों को प्रभावित कर लिया. लेकिन अबकी बार वो ऐसा नहीं कर सकेंगे. क्योंकि चुनाव आयोग हमारे साथ है, हमारी ग्रिप में है. हम नवंबर में बिहार में भी जीतेंगे और अगले साल बंगाल में भी.
लोकसभा में खाई थी मात
बीजेपी को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में 42 संसदीय सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सिर्फ 2 सीटें मिली थीं. जबकि TMC ने 34 सीटें जीती थीं.
'ये तो अभी ट्रेलर है'
जॉय ने कहा कि आप जो देख रहे हैं, वह तो ट्रेलर है. हम आगे भी बहुत कुछ करेंगे. हम जब सत्ता में आएंगे तो भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध सबकुछ खत्म कर देंगे. हम पश्चिम बंगाल में सुशासन लेकर आएंगे. जरूरत पड़ी तो हम जेल भी जाएंगे.
TMC को सिर्फ पैसे से प्यार
जॉय ने कहा कि TMC को सिर्फ पैसे से प्यार है. उसने पैसे की अपनी भूख के लिए राज्य को बर्बाद कर दिया है. अनुव्रत मंडल पूछते हैं विपक्ष कहां है. मुझे उम्मीद है कि वह देख सकते हैं. हम दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं.
बोले- पूरी ताकत के साथ आएंगे
जॉय ने कहा कि TMC को मेरा संदेश है कि इसके बाद जब हम पूरी ताकत के साथ आएंगे तो हम सिर्फ उन्हें ही नहीं देखेंगे. आम आदमी आपको रेड कार्ड दिखा देगा.